मण्डावर नगर पालिका में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में राशन डीलर

डीलरों को अतिरिक्त राशन का कमीशन नही देने पर विधायक ने की प्रमुख शासन सचिव से शिकायत
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मंडावर (दौसा)। यहां नगर पालिका मण्डावर में बुधवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में राशन डीलरों ने महुवा विधायक राजेन्द्र मीणा से दौसा डीएसओ द्वारा पिछले 11 माह के राशन का कमीशन नही देने की शिकायत की गई। जिसको लेकर महुवा विधायक ने मौके से ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव से मामले की शिकायत की गई। विधायक की शिकायत पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार ने बुधवार को दौसा जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब तलब किया है। प्रमुख शासन सचिव ने डीएसओ को थमाए नोटिस में बताया कि महवा तहसील के उचित मूल्य दुकानदारों का राज्य सरकार द्वारा 26 रुपए प्रति क्विंटल की दर से देय अतिरिक्त कमिशन का भुगतान माह अप्रैल 2024 से बकाया चल रहा है। इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा मार्च 2025 तक की व्यय स्वीकृति जारी की गई थी तथा समय पर बिलों का भुगतान किए जाने को लेकर भी पत्र जारी किए गए थे। बकाया बिलों के भुगतान को लेकर गलत सूचना भिजवाई गई, जिसके चलते उचित मूल्य दुकानदारों को भुगतान नहीं हो सका। साथ डीएसओ को दिए गए नोटिस में प्रमुख शासन सचिव ने लिखा है कि आपका यह कृत्य विभागीय निर्देशों की अवहेलना और राज्यकार्य के प्रति उदासीनता को दर्शाता है, जिसके लिए क्यों ना आपके खिलाफ सीसीए नियम 17 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी जाए। नोटिस में तीन दिवस के अन्दर डीएसओ से अपना लिखित में जवाब मांगा गया है। नोटिस में बताया कि अगर निर्धारित अवधि में डीएसओ ने अपना स्पष्टीकरण प्रमुख शासन सचिव को नहीं भिजवाया गया तो उनके खिलाफ बिना किसी पत्र व्यवहार के नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *