शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां उप जिला अस्पताल में मरीज को दिखाने के लिए आने वाले परिजनों को अपने वाहन खड़ा करने की कोई सुविधा नहीं है। मौसमी बीमारियों के आगमन के साथ ही यहां पर ओपीडी का आंकड़ा भी 800 से ऊपर चला जाता है। अस्पताल परिसर में अंदर परिसर इतना बड़ा नहीं है कि लोग अपने वाहन खड़ा कर सके, क्योंकि परिसर में ही पर्ची कटाने वालों और दवा निशुल्क लेने वालों की भीड़ लगी रहती है। अस्पताल के मुख्य दरवाजे के बाहर ही आने वाले लोगो को अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करने करने के लिए मजबूर होना पड़ता हैं जिसकी वजह से रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाता है और अनेक बार ऐसे मामले सामने आए हैं कि आपातकालीन स्थिति में रोगी वाहन फंस जाता है। कई बुजुर्ग महिला पुरुषों को जो की बीमारी की अवस्था में होते हैं उनके परिजन उन्हें गोद में उठाकर बाहर तक लाना पड़ता है। नगर पालिका के स्तर से वाहन पार्किंग के लिए कोई विकल्प नहीं खोजा गया है, ना ही पालिका की ओर से ऐसी कोई व्यवस्था की गई है की सड़क पर खड़े वाहनों को एक तरफ साइड में खड़ा करवा सके। बताया जा रहा है कि इस मामले में अस्पताल प्रशासन की ओर से भी नगर पालिका से अनुरोध किया गया है कि इसके लिए वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए।