
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत शेख बुरहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला आलेह का पीर का चिल्ला नायन अमरसर पर उर्स मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 27 अप्रेल रविवार को मिलाद शरीफ से शुरू हुई जिसमें ख़ुदा के हुकम व मोहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही।
ख़ादिम इमरान मलिक ने बताया कि 27 अप्रेल रविवार को बाद नमाज ए असर मिलाद शरीफ हुई जिसमें ख़ुदा के हुकम व मुहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही गई।
इसी प्रकार दिनांक 28 अप्रेल सोमवार को लंगर भंडारा शाम 4 बजे सेजिसमे हिन्दू मुस्लिम जायरीन बड़े ही अदब के साथ में लंगर प्रसादीली। 28 अप्रेल 2025 सोमवार को रात्रि में 9 बजे के बाद राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई। इसी प्रकार 29 अप्रेल मंगलवार को सुबह 4 बजे कूल की रस्म के साथ इसका समापन हुआ। यह जानकारी दरगाह के खादिम मोहम्मद इमरान मलिक ने दी है।