अक्षय तृतीया पर सैनी समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित

विधायकों और अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ आयोजन
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सैनी समाज की ओर से त्रिवेणी धाम स्थित सैनी धर्मशाला परिसर में बुधवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। जय फुले विकास जन सेवा समिति के तत्वावधान में हुए इस आयोजन में 18 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और परिणय सूत्र में बंधे।
कार्यक्रम की शुरुआत 17 दूल्हों की सामूहिक निकासी और बारात से हुई, जिसने समारोह को एक उत्सव का रूप दे दिया। सजे-धजे दूल्हों की पारंपरिक वेशभूषा और बैंड-बाजे के साथ निकली बारात ने हर किसी का ध्यान खींचा।
समारोह में परमानंद धाम के हरी ओम दास जी महाराज, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, यूपीएससी चयनित प्रज्ञा सैनी, पूर्व चेयरमैन बद्रीप्रसाद सैनी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नाथूलाल सैनी, और नगर परिषद सभापति बंशीधर सैनी, सैनी समाज प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सैनी, एडवोकेट मुकेश सैनी सहित समाज के कई गणमान्यजन मौजूद रहे। सभी ने वर – वधुओं को आशीर्वाद दिया और समाज की इस अनुकरणीय पहल की सराहना की। समारोह का आयोजन जय फुले विकास जन सेवा समिति के अध्यक्ष साधुराम सैनी की अगुवाई में हुआ।
शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने कहा कि सामुहिक विवाह से गरीब परिवारों को राहत मिलती है और दहेज जैसी कुप्रथा पर अंकुल लगता है। विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने कहा कि ऐसे आयोजनों को समाज की सोच में बदलाव के लिए काफी अहम बताया। उन्होंने कहा सामूहिक विवाह सिर्फ एक विवाह का आयोजन भर नहीं है, अपितु इसके प्रभाव और समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है।
हरिओमदास महाराज ने कहा कि जय फुले जन सेवा समिति जैसी संस्थाएं सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक पुण्य कार्य में अपनी सराहनीय भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह का बढ़ता प्रचलन समाज के भले के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इससे समय की बर्बादी, दान-दहेज और फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिल सकती है।
समिति अध्यक्ष साधुराम सैनी ने कहा कि ऐसे सामूहिक आयोजनों से सामाजिक समरसता, आर्थिक सहयोग और संस्कारों का आदान-प्रदान होता है। समाज की एकता और प्रगति का यह प्रतीक है। कार्यक्रम के सफल संचालन में संगठन मंत्री भवानी शंकर माली ओर प्रदेश महामंत्री ताराचंद गहलोत समेत समिति के कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *