
जवाहर कला केंद्र की अनियमितता के विरोध में ओम प्रकाश सैनी ने नियुक्ति से किया इंकार
www.daylifenews.in
जयपुर। जवाहर कला केंद्र, जयपुर में आयोजित समर कैंप के लिए बाल रंगमंच प्रशिक्षकों के चयन में अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए बाल रंगमंच प्रशिक्षक ओम प्रकाश सैनी ने विरोध स्वरूप नियुक्ति को ठुकरा दिया है।
ओम प्रकाश सैनी, जो एक प्रशिक्षित रंगकर्मी, रंगमंच विकासक एवं समाज सुधारक हैं, ने कहा कि—>”यह चयन प्रक्रिया नहीं, कला और कलाकारों का अपमान है। योग्य को बाहर और अयोग्य को भीतर कर दिया गया। जब मैंने विरोध किया तो मुझे प्रताड़ित किया गया, दोबारा बुलाकर अनुचित साक्षात्कार लिया गया।”
उन्होंने बताया कि चयन समिति ने पहले उन्हें सहायक प्रशिक्षक बनाया, और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो दबाव में उन्हें मुख्य प्रशिक्षक घोषित कर दिया। परंतु उनकी मूल आपत्ति वही रही। “जिस अयोग्य चयन को मैंने अस्वीकार किया, वह अब भी यथावत है — इसलिए मैं यह ऑफर अस्वीकार करता हूँ। यह मेरे नहीं, हर संघर्षरत कलाकार की लड़ाई है।”
ओम प्रकाश सैनी, “नाटकवाला कला मंच – आमेर” के संस्थापक हैं और विगत वर्षों से बाल रंगमंच के माध्यम से समाजिक जागरूकता के लिए कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में वह “कला दान अभियान” नामक मुहिम के माध्यम से कलाकारों को मानदेय की बजाय सम्मान की माँग को लेकर अभियान चला रहे हैं। जिसे आगे चलकर एक मुहीम के तहत कला को अपना जीवन समर्पित करने वाले कलाकारों को जोड़कर उनकी पीड़ा जानने का प्रयास करेंगे और उनकी कला के सहयोग से नयी पीढ़ी को कला दान के रूप में आगे बढ़ाएंगे l और कला के केंद्र के अधिकारीयों को एक संदेश देंगे की कलाकार मानदेय के लिये सम्मान देय के लिये अपना जीवन कला को समर्पित करता है l तो अधिकारी उन कलाकारों के लिये योजनाओं का प्रावधान समान और पारदर्शिता से ससम्मान उनका देने का प्रयास करे l