जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। नई दिल्ली के इण्डियन सोसायटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय जयसिंहपुरा विराटनगर में पदस्थापित अध्यापक महावीर शर्मा और महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लेटकाबास, शाहपुरा में पदस्थापित अध्यापक रामफूल यादव को राष्ट्रीय अहिंसा समरसता अवार्ड से सम्मानित किया।
यह पुरस्कार इनको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की महानता और आदर्श एवं नैतिक विचारों को लक्ष्य बनाकर सत्य और अहिंसा के पालक महात्मा गांधी जी की जयंती पर उल्लेखनीय सेवाओं का राष्ट्र समक्ष विश्व शांति एवं विश्व बंधुत्व प्रेम के सरिता प्रवाह हेतु आयोजित सांस्कृतिक समन्वय संगोष्ठी में सहभागिता के लिए राष्ट्रीय अहिंसा समरसता अवार्ड से सम्मानित किया गया । ये राष्ट्र का ज्योति पुंज बनकर राष्ट्र का गौरव, राष्ट्र की शक्ति, राष्ट्र की प्रतिष्ठा, राष्ट्र के पंचशील सिद्धांतो को वैश्विक स्तर पर बढ़ाकर सृजनशील समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करेंगे।