
www.daylifenews.in
चौमू (जयपुर)। चौमू क़स्बे में मुस्लिम समुदाय के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से ताजिए का पर्व मनाने पर पुलिस थाना चौमू के थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने मोहल्ला नागोरियान के ताजीएदार सरदार खान का आभार जताते हुए उनको सांफ़ा बंधवाकर व माला पहनाकर ख़ुशी ख़ुशी स्वागत किया।
इसके बाद में मोहल्ले के जिम्मेदारों के द्वारा पुलिस थाना चौमू के थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा का स्वागत किया गया। मोहल्ले वासियों ने कहा कि पुलिस की कड़ी चौकसी और पैनी निगाहों के बीच मे भी किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना नही घटी इसके लिए पुलिस प्रशासन का आभार जताते हैं।
प्राप्त जानकारी के इस अवसर पर शमशेर खान (वीआईपी), लाला खान, पूर्व लाइनमैन इकरामुद्दीन खान गौरी, पार्षद फ़िरोज़ नागौरी, इस्लामुद्दीन खान, मास्टर हबीब पुलिस टेलर मास्टर नाथू खान इकरामुद्दीन खान लोहांनी, इकराम शाह, मजीद शाह, इक़बाल खान लोहांनी, मंजूर खान गौरी, रिय्याज खान लोहांनी, फ़िरोज़ नागोरी, हबीब खान मातवान, आदि उपस्तिथ थे। यह जानकारी रिय्याज खान लोहांनी ने दी है।