एनएचएआई नाले में गिरा नंदी को क्रेन से निकाला बाहर

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 सर्विस रोड पर जलभराव ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।इस दौरान मंगलवार को एनएचएआई नाले में नंदी गिर गया।
जिसको लापरवाह एनएचएआई के कर्मचारियों द्वारा क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया।
इस दौरान नंदी को बाहर निकाला गया तो अंदरूनी चोट के कारण कुछ देर तक नंदी चल नहीं सका जिसके कारण लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।
इस दौरान हाल की बारिशों के बाद सर्विस रोड पर पानी भर गया है। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजाना आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कस्बे के कई कॉलोनियों में भी पानी भरा हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएचएआई और संबंधित विभागों की लापरवाही के कारण सड़क किनारे बने नालों की सफाई नहीं हो रही वही पानी निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है। इससे बारिश का पानी सड़कों पर भर जाता है, जिससे सड़कें चलने लायक नहीं रह जातीं।ओर वही सबसे अधिक दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों, दुकानदारों और दफ्तर आने-जाने वाले कर्मचारियों को हो रही है। बारिश होते ही सर्विस रोड कीचड़ और गंदे पानी से लबालब हो जाती है, जिससे बाइक और साइकिल सवार अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र से हर महीने टोल प्लाजा से करोड़ों रुपये टैक्स वसूला जाता है, लेकिन बुनियादी सुविधाएं जैसे जल निकासी और सड़क रखरखाव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय निवासी लगातार प्रशासन और एनएचएआई को शिकायतें भेज रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
क्या कहते है एनएचएआई टी. एल शाहपुरा
अभय शुक्ला का कहना है कि एक महीने पहले ही नाले की सफाई करने आए थे पर नाले में केबल होने के कारण मशीन नहीं लगा सकते है।नाले से केबल हटाते ही दो दिन में ही नाला सफाई करवा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *