
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका ने मंगलवार को कई दिनों से सड़कों पर जमा बरसात के पानी को मठ पंप के द्वारा निकाला गया।
जानकारी अनुसार पालिका अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव ने देखा कि जलदाय विभाग के नजदीक ही सड़क पर बहुत पानी जमा हो रखा था जिससे आवागमन बाधित हो रहा था।कई दुपहिया वाहन गिरकर चोटिल हो चुके हैं और कई लोगों के कीचड़ के छींटे लगने से तू तू में में भी हो चुकी है।
ऐसे में पालिका अधिशासी अधिकारी हरिनारायण यादव ने तुरंत एक्शन लेते हुए पालिका कर्मचारियों को निर्देश दिया।ओर सड़क पर जमा पानी को मठ पंप से पानी निकालकर आमजन राहत प्रदान की गई।