वृक्षों को औलाद की भांति पाले : चोधरी

हरियाणा राजस्थान कार्यक्रम धानोता में लगाए पौधे
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रलायिक कर्मचारी संगठन राजस्थान ने कहा कि वृक्षों को अपनी औलाद की भांति पाले यह शब्द चोधरी ने धानोता में वृक्षारोपण में कहे।
सुरेश कुमार कुलदीप ने कहा कि वृक्ष हमको लाखों रुपए की ऑक्सीजन निःशुल्क देते हैं और इससे वातावरण संतुलित रहता है, ग्राम पंचायत धानोता में सरकारी भवनों खेल मैदान मैं नरेगा श्रमिकों, ग्रामीणों, स्कूल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी के स्वयं श्रमदान सहयोग से राजस्थान वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेश कुमार कुलदीप रामावतार बुनकर, राजेंद्र कुमार मीणा. हनुमान सहाय वर्मा, नानकराम सैनी, अर्जुन लाल जाट, मुक्तिलाल सैनी व समस्त शिक्षक,राजकुमार शेट्टी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा कंवर मंजू सैनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *