सांभर में 18 माह से भक्तों की टोली दे रही भक्ति का संदेश

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले सांभर में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने के उद्देश्य से लगातार 18 माह से शिव व राम भक्तों की टोली प्रभात फेरी का आयोजन कर रही है। सुबह करीब 4:30 बजे भक्तों की टोली शिव मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद ढोल और मंजीरे के साथ भगवान भोलेनाथ और प्रभु श्री राम व हनुमान जी की भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए हर गली मोहल्ले से जब गुजरती है तो बरबस ही लोग इनको सुनने के लिए दौड़े चले आते हैं। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष दिनेश शर्मा बताते हैं कि इस आपाधापी के जीवन में कुछ क्षण परमात्मा का नाम लेने से एक मानसिक शांति तो मिलती ही है हमारी आस्था भी और प्रबल होती है। प्रखंड मंत्री सुनील शर्मा बताते हैं कि भक्तों की टोली का प्रतिदिन किसी एक परिवार की तरफ से आमंत्रण होता है जिसमें यह लोग उनके घर पर जाकर भजनों की प्रस्तुतियां देते हैं। आज भजनों की प्रस्तुतियों के दौरान मंगलचंद प्रजापत,नवल किशोर जांगिड़, शांतिलाल कुमावत, राजेंद्र आसीवाल, नरेश सिंधी, सीताराम सोनी, राधेश्याम सहित अनेक की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *