साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ बेखौफ क्रिकेट खेलेगी : आयुष बडोनी

www.daylifenews.in
नई दिल्ली। दिल्ली प्रीमियर लीग सीज़न 2 के लिए मेन्स मेगा ऑक्शन का पहला दिन बेहद रोमांचक रहा, जहाँ कई बड़े नामों की एंट्री हुई, अनुभवी रणजी प्लेयर्स शामिल हुए और उभरते हुए युवा टैलेंट्स पर टीमों ने खुलकर दाँव लगाए। इस जबरदस्त ऑक्शन में जो टीम सबसे रणनीतिक और संतुलित नज़र आई, वह थी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़, जिन्होंने बेहद सोच-समझकर एक मजबूत स्क्वॉड खड़ा किया है। अब सबकी निगाहें सीज़न 2 की धमाकेदार शुरुआत पर टिकी हैं।
पिछले सीज़न की रनर-अप टीम रही सुपरस्टार्ज़ इस बार ऑक्शन में पूरी रणनीति और स्पष्ट इरादे के साथ उतरी। उनका पहला बड़ा कदम था आयुष बडोनी को बरकरार रखना। आयुष पिछने सीज़न के वही दमदार कप्तान हैं, जिन्होंने टीम को फाइनल तक पहुँचाया था। चूँकि, ऑक्शन से पहले हर टीम को सिर्फ एक प्लेयर को बरकरार रखने की इजाज़त थी, ऐसे में सुपरस्टार्ज़ ने बड़ी ही सूझबूझ से अपने पिछले सीज़न के कोर प्लेयर्स को दोबारा खरीद लिया।
इस बार सुपरस्टार्ज़ के लिए खेलने वाले वो प्लेयर्स, जो पिछली बार भी टीम का हिस्सा थे, उनके नाम हैं:
आयुष बडोनी: टीम के कप्तान, ऑक्शन से पहले बरकरार रखे गए।
दिग्वेश राठी: पिछले सीज़न में टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़, इस बार भी मार्की प्लेयर के तौर पर खरीदे गए।
तेजस्वी दहिया: ताकतवर विकेटकीपर-बल्लेबाज़, जिन्होंने पिछले सीज़न में 200 से ज्यादा रन बनाए थे; टीम ने उन्हें इकलौते राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके वापस लिया।
कुंवर भिदुरी: 29 साल के अनुभवी बल्लेबाज़, जो पिछली बार भी सुपरस्टार्ज़ का हिस्सा थे।
सुमित माथुर: ऐसे ऑलराउंडर, जो हर मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे और हमेशा भरोसेमंद साबित हुए।
सार्थक रे: 18 साल के युवा बल्लेबाज़, जिन्होंने पिछले साल डीपीएल टी20 में 9 मैच खेले।
विजन पांचाल: अनुभवी ऑलराउंडर, जो पिछली बार भी टीम में शामिल थे।
इस बार के फॉर्मेट के अनुसार प्रत्येक फ्रेंचाइज़ी को कम से कम 20 प्लेयर्स की टीम बनानी थी और इस बार लीग में दो नई मजबूत टीमें भी जुड़ गईं, जिससे मुकाबला पहले से कहीं ज्यादा कड़ा हो गया। फिर भी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ की टीम मैनेजमेंट ने पूरे दिन शांति और समझदारी के साथ फैसले लिए और ऑक्शन को बखूबी संभाला।
टीम के कप्तान आयुष बडोनी ने कहा , “हमने पिछले सीज़न में बेखौफ क्रिकेट खेला था और इस बार भी उसी जोश और आत्मविश्वास के साथ खेलने की कोशिश करेंगे। इस बार हमारा लक्ष्य है कि ट्रॉफी सुपरस्टार्ज़ कैंप में ही आए। ऑक्शन का हिस्सा बनना एक अलग ही अनुभव है, यहाँ कई रणनीतियों पर काम होता है, बिडिंग का अपना रोमांच होता है और इसके नतीजे और संभावनाएँ बहुत कुछ सिखाते हैं।”
टीम में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं:
हिमांशु चौहान : 22 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़, जिन्होंने पिछले सीज़न में 9 मैच खेले थे और अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा।
अनमोल शर्मा: राइट हैंड बल्लेबाज़, जिन्हें इस मेगा ऑक्शन में एक शानदार कीमत पर टीम ने अपने साथ जोड़ा।
सुमित कुमार: 26 वर्षीय ऑलराउंडर, जो इस बार अपना पहला सीज़न खेलने जा रहे हैं।
अमन भारती : युवा लेफ्ट-आर्म पेसर, जो पिछले सीज़न का अनुभव भी साथ लेकर आए हैं।
रोहन राणा: 23 साल के ऑलराउंडर, जो दिल्ली क्रिकेट सर्किट में अपनी पहचान बना चुके हैं।
ये नाम उस टीम की रीढ़ हैं, जो बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग, तीनों ही डिपार्टमेंट्स में मुकाबले की पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। युवा जोश, घरेलू अनुभव और मजबूत नेतृत्व के बेहतरीन मेल के साथ, टीम इस बार एक कदम आगे बढ़ने के पूरे मूड में नज़र आ रही है।
टीम के हेड कोच सरनदीप सिंह ने कहा, “हम काफी उत्साहित हैं, क्योंकि सीज़न 2 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। हमने उम्मीद के मुताबिक दिग्वेश राठी को टीम में लिया, क्योंकि वे पिछले साल भी हमारे साथ थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, इतना शानदार कि बाद में उनका आईपीएल डेब्यू भी हुआ। हम अपनी पुरानी कोर टीम को वापस पाना चाहते थे, इसलिए हमने दिग्वेश और आयुष के साथ पिछली टीम के प्लेयर्स को फिर से चुना।”
आयुष बडोनी की कप्तानी में और एक नए जोश से भरे स्क्वॉड के साथ, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ इस बार सिर्फ खेलने नहीं, बल्कि ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतर रही है। लीग शुरू होने की उल्टी गिनती अब तेज़ हो चुकी है, और सुपरस्टार्ज़ ने एक बात तो साफ कर दी है कि इस बार वो सिर्फ हिस्सा लेने नहीं आए हैं.. इस बार वो जीतने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *