तीर्थ स्थल पर पौधारोपण कर देखभाल का संकल्प लिया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। सांभर टेंट एंड इवेंट अध्यक्ष नाथूलालजी व महामंत्री हनुमानजी के सानिध्य में इससे जुड़े कारोबारियों ने देवयानी तीर्थ स्थल पर अनेक किस्म के पौधे लगाए। इससे पहले टेंट व इवेंट कारोबारियों ने शादी समारोह आदि कार्यक्रमों में ग्राहकों को गुणवत्ता व बेहतर कार्य उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। सभी सदस्यों ने आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्ष नाथूलाल जी के द्वारा सभी को एकसूत्र पिरोकर रखने व बेहतर कार्य में योगदान के लिए सभी ने उनका अभिनंदन किया तथा साफा पहनाकर उनके प्रति अपनी आस्था प्रकट की। इस मौके पर उपाध्यक्ष मुकेश प्रजापत, इवेंट के अब्दुल सईद, एहसान खान शेख,उपाध्यक्ष बालकिशन सिंघानिया, मंत्री सुनील शर्मा सहित सभी सदस्यों ने एक-एक पौधा लगाकर उसके वृक्ष बनने तक देखभाल करने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *