
खरीफ सीजन में खाद की भारी कमी, कालाबाजारी के बीच किसान लाइनों में हो रहे परेशान
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। प्रदेश सहित शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों यूरिया खाद की भीषण किल्लत के चलते किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खरीफ फसल की बुवाई का समय चल रहा है और इस समय बाजरा सहित अन्य फसलों की वृद्धि के लिए यूरिया की अत्यधिक आवश्यकता होती है, परंतु समय पर खाद नहीं मिलने से फसलों के नष्ट होने का खतरा मंडरा रहा है।
विधायक यादव ने इस मुद्दे को गंभीर किसान संकट बताते हुए राज्य सरकार और संबंधित विभागों से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले से ही डीएपी खाद की कमी से खरीफ बुवाई प्रभावित रही और अब जब फसलें खड़ी हैं, तो यूरिया का अभाव किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहा है।
विधायक ने कहा कि किसानों के पास गोबर व पारंपरिक खाद सीमित मात्रा में होती है, जिससे वे यूरिया पर पूर्णतः निर्भर रहते हैं। यूरिया खाद न केवल बीज अंकुरण में सहायक होती है, बल्कि पौधों की प्रारंभिक वृद्धि के लिए भी आवश्यक है।
विधायक ने कहा कि शाहपुरा क्षेत्र की सहकारी समितियों में किसान सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं, फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही। दूसरी ओर, बाजार में खाद ऊँचे दामों पर खुलेआम बेची जा रही है, जिससे अन्नदाता को शोषण का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक यादव ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना से आग्रह किया कि जयपुर जिले के लिए खाद की रैक आवंटित कर शाहपुरा की समस्त सहकारी समितियों में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। विधायक ने कहा कि यदि खाद की आपूर्ति नहीं हुई तो फसलों को भारी नुकसान होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा।