ईमानदारी हमेशा जिन्दा रहती है

जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर टोल प्लाजा पर एक ईमानदार कर्मचारी ने एक व्यक्ति का पर्स लौटाकर एक अनोखी मिसाल पेश की है। पर्स में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और नकदी थी, लेकिन कर्मचारी ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स को उसके मालिक गोपाल ठाकुर को लौटा दिया।
इस ईमानदारी की कहानी में शामिल हैं:
टोल प्लाजा कर्मचारी: जिसने पर्स को ढूंढकर टोल प्लाजा मैनेजर को सौंप दिया।, टोल प्लाजा मैनेजर जावेद कुरैशी: जिन्होंने पर्स के मालिक का पता लगाने के लिए थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा से संपर्क किया।, थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा: जिन्होंने पर्स मालिक गोपाल ठाकुर से संपर्क किया और उन्हें पर्स लौटाने के लिए पुलिस थाना पर बुलाया।
इस घटना से यह साबित होता है कि आज भी लोगों में ईमानदारी हमेशा जिंदा है। टोल प्लाजा मैनेजर जावेद कुरैशी, इमरान हाजी, सरदार खान चौहान, ओमप्रकाश मिश्रा, श्रवण यादव और मुकेश हरितवाल ने भी कर्मचारी की ईमानदारी की प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *