
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय में बीए प्रथम सेमेस्टर में दस्तावेज सत्यापन व ई मित्र पर जाकर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है। प्रवेश नोडल अधिकारी समीक्षा शर्मा ने बताया कि प्रथम वरीयता व प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित छात्राएं 16 जुलाई तक महाविद्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन व ई मित्र पर जाकर शुल्क जमा करा सकती है। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 18 जुलाई को किया जायेगा। महाविद्यालय में शिक्षण कार्य 21 जुलाई से प्रारम्भ होगा। इसी प्रकार बीए प्रथम सेमेस्टर की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 16 से 22 जुलाई तक आवेदन लिए जायेंगे। प्रवेश नोडल अधिकारी समीक्षा शर्मा ने बताया कि जो छात्राएं पहले चरण में प्रवेश नहीं ले सकीं, वे 22 जुलाई तक ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 25 जुलाई को किया जायेगा तथा अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 29 जुलाई रहेगी।