
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के लुहार मंडी से शांतिनगर की और जाने वाले आम रास्ते में डाली जा रही सीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने ओर बारिश के बहते हुए पानी के ऊपर ही सड़क डालने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और मौके पर काम को रुकवाकर सड़क ठीक करवाने की मांग की। बाद में वार्ड पार्षद व नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुंचे और ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश देकर काम को फिर से शुरू करवाया।
जानकारी के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र में लोहार मंडी से शांति नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर नगरपालिका की ओर से सड़क डालने का कार्य किया जा रहा है। उक्त सड़क निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही के चलते ठेकेदार द्वारा बहते पानी के ऊपर ही सड़क डाल दी। इतना ही नहीं सड़क निर्माण कार्य में नियमों की अनदेखी कर बजरी के स्थान पर काली डस्त का उपयोग किया जा रहा था। साथ ही सीमेंट की मात्रा भी सही नहीं डाली जा रही थी। जो पीसीसी डाली जा रही थी उसके ऊपर से पानी बह रहा था। जिससे नाराज ग्रामीणों ने मौके पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए मौके पर कार्य बंद करवा दिया। मामले की सूचना पाकर नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता वीरेंद्र यादव, पार्षद मंजू देवी छीपा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अलाउद्दीन खान पडियार सहित कई लोग मौके पर पहुंचे उन्होंने ठेकेदार द्वारा डाली गई सड़क का मौका मुआयना किया। जहां ग्रामीण कुतबू लुहार, आमीन लोहार, अल्ताफ खान ने पानी के ऊपर ही सड़क डालने की शिकायत की ओर पानी की टूटी लाइन के ऊपर ही मना करने के बाद ही सड़क डालने की शिकायत की। उन्होंने ठेकेदार के द्वारा किए जा रहे कार्य का विरोध किया। जिसके बाद पार्षद मंजू देवी छीपा ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता शिशुपाल सैनी से बात कर पानी की लाइन को ठीक करने की बात कही। जिसके बाद सहायक अभियंता शिशुपाल सैनी ने मौके पर कार्मिक को भेजा। कार्मिक ने मौका स्थिति को देखकर बताया कि शुक्रवार को लकीज पाइपलाइन को ठीक करवा दिया जाएगा।