
जयपुर व देवन तिराहा पुलिया का निर्माण पूर्ण करने सहित मनोहरपुर-दौसा हाईवे को फॉरलाइन करने का उठा मुद्दा
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। ज़िला कलेक्ट्रेट जयपुर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जयपुर शहर सांसद मंजु शर्मा की अध्यक्षता व जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह की सह अध्यक्षता में संपन्न हुई।
मीटिंग में शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने बैठक में विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण विकास योजनाओं व जनकल्याणकारी मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा करते हुए नीति निर्माण और त्वरित क्रियान्वयन पर बल दिया।
विधायक यादव ने जयपुर तिराहा एवं देवन तिराहा पुलिया निर्माण – कार्य की धीमी प्रगति पर चिंता जताई जिस पर NHAI के परियोजना निदेशक अजय आर्य ने पुलिया का कार्य आगामी 80 दिनों में पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने हेतु निर्देश दिए गए, साथ ही शाहपुरा, मनोहरपुर व खेजरोली को शहरी जल जीवन योजना में जोड़े जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
मनोहरपुर-दौसा हाईवे (NH-148) पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर दुर्घटनाओं का तकनीकी विश्लेषण कर फॉरलेन किए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा कर निर्देशित किया।
क्षेत्र में सड़क व आधारभूत संरचना , निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति की समीक्षा की गई। खराब सड़कों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।
वायरल बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाएं , अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता, दवाओं की निरंतरता और जांच सुविधाएं सुनिश्चित हेतु निर्देशित किया।
शिक्षा क्षेत्र में सुधार , विद्यालयों में भवन निर्माण, पेयजल, फर्नीचर, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की तत्काल पूर्ति की आवश्यकता करने के लिए तथा
शहरी स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन – सफाई व्यवस्था में सुधार व नियमित कचरा संग्रहण की व्यवस्था को प्रभावी बनाने, स्ट्रीट लाइट एवं नालियों की मरम्मत, बंद पड़ी लाइटों की मरम्मत और जलभराव वाले क्षेत्रों में नालियों की नियमित सफाई करने के लिए समन्धित अधिकारियोंको निर्देशित किया।
विधायक यादव ने कहा कि “जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्यों की गति तेज़ होनी चाहिए। सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करें ताकि पारदर्शिता बनी रहे और योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे। बैठक में विधायक प्रशांत शर्मा, शिखा मील, बालमुकुंद आचार्य, महेन्द्रपाल मीणा, जिला कलेक्टर जितेन्द्र सोनी, सीईओ प्रतिभा वर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।