
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के बस स्टैंड स्थित सूर्या इंजीनियरिंग वर्क्स पर गुरुवार को जांगिड़ समाज की बैठक आयोजित हुई।
जिसमें जांगिड़ ब्राह्मण 18 वां विवाह सम्मेलन समिति की कोर समिति की बैठक त्रिवाणी धाम में सूर्या इंजीनियरिंग वर्क्स में आयोजित की गई। इस बैठक में समिति अध्यक्ष मदन लाल हरसोलिया ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार किया।वही
अशोक चिचावा को कोषाध्यक्ष,गजानन्द को उप कोषाध्यक्ष ,मोहन लाल खोश्या को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।इस दौरान पूर्व अध्यक्ष मामराज चिचावा ने परिचय सम्मेलन 5 अक्टूबर 2025 को करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने एक ध्वनि मत से पारित कर दिया। जोडों का पंजीयन कार्य प्रारंभ है।
इस अवसर पर सत्यनारायाण हरसोलिया, कार्यकारी अध्यक्ष साधुराम बिदारा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन जाला, मोहनलाल खोरा, बाबूलाल धानोता, लखन लाल नायन, गजानन्द सिरोही, बाला सहाय चिचावा, देवाराम जांगिड़, बाबू लाल खोजाला, लल्लू लाल धानोता सहित अन्य मौजूद रहे।