
www.daylifenews.in
नई दिल्ली। विश्व युवा कौशल दिवस 2025 के अवसर पर कोस्मो फर्स्ट लिमिटेड की कम्युनिटी आउटरीच शाखा कोस्मो फाउन्डेशन ने एक ऐसी पीढ़ी को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है, जो भविष्य के लिए तैयार हो और जिसके लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना अधिक सुलभ हो। इस साल की यूएन की थीम ‘एआई एवं डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तीकरण’ के मद्देनज़र कोस्मो फाउन्डेशन का उद्देश्य भारत के युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करना और उनमें आत्मनिर्भरता, समावेशन एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। कोस्मो फाउन्डेशन ने 2008 में अपनी पहली डिजिटल कौशल पहल की शुरूआत की, जो अब तक गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में 50,000 से अधिक युवाओं के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर चुकी है।
‘‘विश्व युवा कौशल दिवस पहचान के साथ-साथ क्षमता का भी उत्सव है।’’ यामिनी जयपुरिया, मैनेजिंग ट्रस्टी, कोस्मो फाउन्डेशन ने कहा। ‘कोस्मो फाउन्डेशन में हमारा मानना है कि हमें युवाओं को इस तरह से तैयार करना चाहिए कि वे न सिर्फ भारत के डिजिटल एवं उद्यमी भविष्य में योगदान दें बल्कि इसका नेतृत्व भी करें।’ ‘‘अपनी शुरूआत से हम ही हम युवाओं और समुदायों को अपस्किल करने पर ध्यान देते रहे हैं। हमारा मानना है कि इस तरह के कौशल प्रयास समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करते हैं, डिजिटल कौशल युवाओं को आत्मविश्वास प्रदान कर उनके भविष्य को नया आयाम देता है।’’ ममता बैक्सी, हैड ऑफ सीएसआर, कोस्मो फाउन्डेशन ने कहा।