समर्पण संस्था ने पेड़ लगाये व पौधा वितरण किया

जननी माँ व धरती माँ के नाम दो पेड़ जरूर लगायें : अनिल कुमार जैन
www.daylifenews.in
जयपुर। प्रत्येक व्यक्ति या परिवार जननी माँ व धरती माँ के नाम दो पेड़ जरूर लगायें। क्योंकि यही जीवन दाता है। जो किसी न किसी रूप हमेशा कुछ देती रहती है। उक्त विचार आज प्रताप नगर सेक्टर -26 के ज़ोन 265 स्थित पार्क में समर्पण संस्था द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधान आयकर आयुक्त अनिल कुमार जैन ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि पेड़ ऑक्सीजन का सबसे बड़ा स्त्रोत है। वृक्षारोपण को गंभीरता से लेकर नियमित पेड़ लगाने चाहिए। इससे पूर्व वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष श्री राम अवतार नागरवाल ने उच्चारित करवाया।
संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि पेड़ हमें परोपकार का संदेश देते है। संस्था सदस्यों द्वारा पार्क में व बाहर खुले स्थान पर कुल 60 बड़े पेड़ लगाये गये। जिसमें शीशम, आम, पीपल, अशोक, चम्पा आदि छाया, फल व सौन्दर्य के पेड़ थे ।इसके साथ ही छोटे पौधे उपस्थित नागरिकों को अपने घरों में लगाने के लिए वितरित किये।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता राकेश जिन्दल व समाजसेवी शंकर लाल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अन्य विशिष्ट अतिथि नागरिक विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती माया देवी व समाजसेवी जयन्त कुमार शर्मा, हेमन्त शर्मा, जसवंत सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सचिव कमल नयन खण्डेलवाल ने की। स्थानीय समाजसेवी भगवान सिंह ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। संचालन आर्किटेक्ट सुश्री अंजली माल्या ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *