
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। क्षेत्र के नगरपालिका मनोहरपुर के लिए राहत की खबर सामने आई है। मनोहरपुर नगरपालिका में अब स्थायी रूप से फायर स्टेशन स्थापित किया जाएगा, जिसकी स्वीकृति हाल ही में सरकार द्वारा दी गई है।
विधायक के प्रयास
गोरतलब है मनोहरपुर के मंगलम इंडस्ट्रियल एरिया को नवंबर 2024 में भीषण आग लग गई थी, जिसकी सूचना पर नगरपरिषद शाहपुरा से अग्निशमन वाहन बुलाया गया। दमकल के समय पर न पहुँचने के कारण आग ने भयंकर विकराल रूप ले लिया, जिससे करोड़ों का नुक़सान हो गया।
जिसपर क्षेत्रीय विधायक मनीष यादव ने तुरंत स्वायत्त शासन मंत्री को पत्र लिखकर फायर स्टेशन की माँग की। तत्पश्चात विधायक ने विधानसभा में
बजट सत्र के दौरान जनवरी माह ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से यह मुद्दा सरकार के समक्ष उठाया जिसके 24 फ़रवरी को प्राप्त जवाब में सरकार ने बताया कि मनोहरपुर नगरपालिका में फ़ायर स्टेशन व दमकल की पत्रावली प्रक्रिया में है।
विधायक द्वारा बजट सत्र के दौरान ही स्वायत शासन विभाग की अनुदान मांगो पर भी मज़बूती से अग्निशमन वाहन व फ़ायरस्टेशन की माँग की जिसके बाद सरकार ने नगरपालिका मनोहरपुर में फ़ायर स्टेशन स्वीकृत जारी की है।
अब समय पर पहुंचेगी फायर ब्रिगेड
अब तक आग लगने की स्थिति में फायर ब्रिगेड को शाहपुरा से भेजा जाता था, जिससे समय पर राहत पहुँचाना कठिन हो जाता था। लेकिन फायर स्टेशन की स्थापना से मनोहरपुर व आसपास के औद्योगिक, बाजार और रिहायशी इलाकों को त्वरित सहायता मिल सकेगी।
जनता ने जताया विधायक का आभार
क्षेत्रवासियों ने इस बड़ी सौगात के लिए विधायक मनीष यादव का आभार जताया है और इसे जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और सक्रिय नेतृत्व का प्रमाण बताया है। यह निर्णय ना सिर्फ सुरक्षा बढ़ाएगा,बल्कि औद्योगिक विकास के लिए भी सकारात्मक संकेत देगा।