मॉर्डन बनकर मामराज जाँगिड़ ने मनाया अपना जन्मदिन

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। हाईटेक युग मे अब जन्मदिन भी हाईटेक मनाया जाने लगा हैं अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए मन के सभी अरमानों को पूरा करने के लिए अत्यधिक प्रयास किए जारहे हैं।
जीन्स की पेंट, टी शर्ट, पहनकर चश्मा लगाकर मोबाइल हाथ मे लेकर व मोटरसाइकिल पर चलने वाले मॉर्डन व्यक्ति की तर्ज पर भामाशाह भी अपने जन्मदिन को हाईटेक मनाने लगे हैं।
हम बात कर रहे है मामराज जाँगिड़ साहब की इनका जन्मदिन 14 जुलाई को आता हैं इस दिन जाँगिड़ सुबह उठते ही अपने घर के बड़े बुजुर्गों की दुआए लेते हैं इसके बाद में गायों को रंजका, कबूतरों को ज्वार, प्यासों के लिए पानी का इंतेजाम करते हैं और पुण्य का कार्यक्रम शाम तक चलता हैं।
जाँगिड़ इस दिन अपने घर पर आकर्षक व मनमोहक विद्युत सजावट करवाते हैं व अपने मित्रों को बुलाकर केक काटते हैं और ख़ुशी का इज़हार करते हैं।व्हाट्सअप इंस्टाग्राम फेसबुक फोन आदि पर पूरे दिन जाँगिड़ के लिए गाने बज रहे थे! “बार बार ये दिन आए, बार बार ये दिल गाए, तू जिये हजारों साल, साल के दिन हो 50 हजार, हैप्पी बर्थडे टू यु मामराज जाँगिड़। मज़दूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, पत्रकार जाफ़र लोहानी, मोहम्मद फरमान पठान, ने फेसबुक पर मामराज जाँगिड़ की पोस्ट को लगाकर जन्मदिन की मुबारकबाद दी। पूरे दिन व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबुक व फोन आदि के जरिए गणमान्य लोगों ने जाँगिड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *