

www.daylifenews.in
नई दिल्ली। हुसैन खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ने बताया कि 12 अगस्त अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा अभियान चलाकर देश के सभी 36 राज्यों से डाटा एकत्रित कर अल्पसंख्यक समाज के उद्यमियों को भाजपा मुख्यालय नई दिल्ली वरिष्ठ नेताओं द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
देश में अल्पसंख्यक युवाओं के टैलेंट एवं नवाचार को पहचान देने के लिए कलाम स्टार्टअप यूथ अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। यूथ अवार्ड के लिए 17 जुलाई से 3 अगस्त तक निर्धारित लिंक द्वारा रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे. सभी आवेदन की छंटाई कर 6 से 8 अगस्त के बीच आमंत्रण दिए जाएंगे. अवार्ड के लिए देश को 7 हिस्सों में बांटा गया है. जिसमें नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट, साउथ, सेंटर, नॉर्थ ईस्ट एवं केंद्र शासित प्रदेश होंगे।