कंवरपुरा में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम, 150 नींबू के पौधों का वितरण

जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
अचरोल/कंवरपुरा (जयपुर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अचरोल खंड द्वारा पर्यावरण सरंक्षण को समर्पित अनूठी पहल के तहत मुख्य मार्ग प्रमुख हनुमान सहाय रुडला की अगुवाई में गुरुवार को नींबू के पौधों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन कंवरपुरा दुग्ध उत्पादक महिला सहकारी समिति प. समिति आमेर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर डेयरी चेयरमैन ओमप्रकाश पूनिया ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया। पूनिया ने जानकारी दी कि जयपुर सरस डेयरी की ओर से इस अभियान में एक लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी दुग्ध समितियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधारोपण कर इस महाअभियान को जन आंदोलन बनाएं।
150 नींबू के पौधों का वितरण और जियो टैगिंग की योजना
कंवरपुरा दुग्ध समिति परिसर में आज 150 नींबू के पौधों का वितरण किया गया, जिनकी जियो टैगिंग कर इनकी नियमित निगरानी की जाएगी। पूनिया ने कहा कि जयपुर दूध संघ द्वारा गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा, जो धरातल पर ठोस परिणाम देगा।
समाज के प्रमुख लोगों की भागीदारी
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच बसंत कुमार शर्मा, राधाकृष्ण जाट, कैलाश, विक्रम, शंभूदयाल दादरवाल, कालूराम, नारायणलाल, बेदराम पटेल, रोहिताश गुर्जर, हंसराज, मुकेश, मंगलचंद, कालू सैनी, जगदीश यादव, ओमप्रकाश लील, मालीराम मान, रामेश्वर, श्रीराम सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *