किसानों में खाद लेने के लिए मची मारा मारी, हुई मारपीट

पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में कृषि विभाग ने बंटवाया
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां क्षेत्र में इन दिनों अच्छी बारिश के बाद खाद की किल्लत बनी हुई है। यूरिया खाद लेने की जद्दोजहद में शहर के हॉस्पिटल रोड पर स्थित अवधेश खाद बीज भंडार पर खाद वितरित करने के लिए कृषि विभाग व दुकानदार सुबह पर्ची काट रहे थे। भीड़ इतनी हो गई कि किसान जल्दी पर्ची कटवाने के चक्कर में आपस में ही उलझ गए। ओर हाथापाई पर उतर आए। जिसके बाद कृषि विभाग के कार्मिकों व दुकानदार को पर्ची काटना बंद करना पड़ा। ओर पुलिस आने का इंतजार करने लगे। इस दौरान किसान शहर में खाद बीज की दुकानों के आगे झुंड लगाकर बैठे रहे। जिसके बाद पुलिस प्रशासन आने के बाद किसानों की लंबी कतार लगवाकर पर्ची काटी गई। किसानों ने बताया कि यूरिया के लिए उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सुबह 7 बजे से किसान खाद के लिए शहर की सड़को पर इधर उधर भटक रहे है। यूरिया कहां मिलेगा कुछ पता नहीं। सुबह 9 बजे से हॉस्पिटल रोड पर पर्ची काटने के सूचना मिलते ही किसान दौड़ पड़े। जिन्हें काफी मशक्कत के बाद करीब 12 बजे यूरिया मिलना शुरू हुआ। जिसके बाद करीब 4 बजे तक किसानों को दो -दो कट्टे यूरिया मिल पाया। जिसे लेकर लोग सायं तक अपने घरों को पहुंचे। इस दौरान किसान भूख प्यास से बेहाल रहे। गौरतलब है कि रविवार को राजकीय अवकाश के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस की सहायता से कृषि विभाग की टीम ने 1320 बैग खाद बिना पोश मशीन के वितरित करवाए। जिसके बाद अभी भी क्षेत्र में खाद की किल्लत बनी हुई है। सहायक कृषि अधिकारी भीम सिंह मीणा ने बताया कि रविवार को दो गाड़िया खाद की आई जिनमें कुल 1320 बैग थे। जिन्हें बिना पोश मशीन के किसानों को वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों के आधार कार्ड लेकर रख लिए है। दुबारा किसान के आने के बाद पोश मशीन की प्रक्रिया कर कार्ड लौटा दिए जाएंगे। एक दो दिन बाद फिर यूरिया आने पर किसानों को वितरित किया जाएगा।
शहर में जाम के रहे हालत
यूरिया खाद लेने उमड़ी किसानों की भीड़ से शहर में एक बार तो जाम के हालात हो गए। शहर के हॉस्पिटल रोड पर सुबह करीब 9 बजे से 10 बजे तक यातायात ठप हो गया। जिससे आने जाने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान लोग दूसरे रास्तों से निकलते दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *