
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा शाहपुरा विधायक मनीष यादव के नेतृत्व में शाहपुरा अनाज मंडी में स्मार्ट मीटर, RGHS योजना, लचर क़ानून वयवस्था, पंचायतराज व निकाय परिसीमन एवम् चुनाव, पेयजल समस्या, जयपुर व देवन तिराहा पुलिया निर्माण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मीटिंग आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया तथा उपखंड अधिकारी शाहपुरा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
मीटिंग में शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश की कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है समाचार पत्रों में आए दिन बलात्कार लूटपाट डकैती चेन स्नेचिंग बजरी माफियाओं का आतंक आदि आपराधिक घटनाओं की जानकारी प्राप्त होती है और ऐसा लगता है कि प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है। सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता से स्मार्ट लूट करना चाहती है। स्मार्ट मीटर के नाम पर अपने चहीते लोगो को टेंडर देकर मोटा मुनाफ़ा कमाना चाहते है। कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी rghs योजना की दुर्दशा कर दी गई है, कर्मचारीयो से प्रतिमान पैसे काटकर भी अस्पतालों व दवा विक्रेताओं का भुगतान नहीं कर रही। क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या है। शाहपुरा में जयपुर व देवन तिराहा पुलिया का काम कई सालो से पेंडिंग है जिसको लेकर मीटिंग में अधिकारियों को स्पष्ट कहा गया है कि यदि पुलिया का काम 100 दिन में नहीं किया जाता है विरोध झेलना पड़ेगा।
ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष जयपुर देहात गोपाल मीना ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा नगर निकाय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को परिसीमन के नाम पर बार-बार डाला जा रहा है नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है तथा कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व इन संस्थाओं के चुनाव करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ करना आवश्यक है किंतु राज्य सरकार द्वारा प्रावधानों का उल्लंघन कर इन संस्थाओं के चुनाव टाले जा रहे हैं
फुलेरा विधायक विद्याधर चौधरी ने कहा कि प्राइवेट कम्पनियों द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों से जनता को लूटा जारहा है ये मीटर आवश्यकताओं से अधिक रीडिंग निकाल रहे है इस कमरतोड़ महंगाई में खाना खाएं या बिल को जमा करवाए
चोमू विधायक शिखा मील ने कहा कि कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों को सरकार बंद करती जा रही है। आमजन परेशान है।
इस अवसर पर ज़िला प्रभारी आरसी चौधरी व कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने भी अपने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट की जा रही है।
इस दौरान प्रवीण व्यास प्रदेश सचिव, नन्दलाल गोठवाल पूर्व प्रधान, प्रेमदेवी जाट पूर्व चेयरमैन, नाथूलाल सैनी ब्लॉक अध्यक्ष बी, मुकेश देव गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष ए, प्रभु जाट अध्यक्ष क्रय विक्रय सहकारी समिति शाहपुरा, रामेश्वर गोरठा, दुर्गालाल, अलाउद्दीन खान नगर अध्यक्ष मनोहरपुर, मुकेश खुडानियां नगर अध्यक्ष शाहपुरा, सुरेश मीणा नगर अध्यक्ष खेजरोली, राजेन्द्र सारण उपसभापति नगर परिषद्, जे पी मान उपप्रधान, महेन्द्र चौधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य, सरपंच धर्मसिंह, सुभाष, सुरज्ञान (प्रतिनिधि), जिला परिषद् सदस्य पवन वर्मा व सीताराम यादव, मंडल अध्यक्ष महेश कुमावत, कृष्ण कुमार दुहारिया, बाबूलाल यादव, गोपाल सेपट, श्रवण सैनी, जगदीश, बाबू लाल, व महेश सैनी, नन्दा पालम, पार्षद विपिन सैनी, घनश्याम सैनी, असलम कुरैशी, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन रोलानियाँ, प्रहलाद जाट, रामावतार गुर्जर, रामस्वरूप पुनिया, शाह समाज मनोहरपूर के सदर सदरू शाह आदि मौजूद रहे।