
विधायक मनीष यादव की अनुशंसा
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में अधोसंरचना विकास को लेकर एक और बड़ी उपलब्धि सामने आई है। क्षेत्रीय विधायक मनीष यादव की सतत प्रयासों और अनुशंसा पर बजट वर्ष 2024-25 की घोषणा के अंतर्गत पूर्व में 10 करोड़ रुपये की नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक सड़कें एवं 2 करोड़ रुपये की अटल पथ परियोजना पहले ही स्वीकृत हो चुकी थी।
इसी कड़ी में अब क्षेत्र के लिए 2.70 किलोमीटर दूरी की दो और नवीन सड़को हेतु कुल 208.50 लाख रुपये की स्वीकृति जारी कर दी गई है। स्वीकृत सड़कों में नायन नदी से मेहरा की ढाणी तक 0.45 किमी लंबी सड़क, जिसकी लागत 83.50 लाख रुपये तथा बड्डी की ढाणी गोविंदपुरा बासड़ी स्कूल से खेजरोली रोड बुरोला तक 2.25 किमी लम्बी सड़क के लिए 125 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुविधा बेहतर होगी और ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी। क्षेत्रवासियों ने भी विधायक के इस प्रयास के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे एक प्रभावी और दूरगामी निर्णय बताया है।