कवि प्रकाश प्रियम मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान से होंगे सम्मानित

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। हिंदी के महान् साहित्यकार उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 145 वीं जयंती के अवसर पर जयपुर में आयोजित होने वाले समारोह में लखेर (जयपुर) के युवा कवि प्रकाश प्रियम को मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा।
यह समारोह 3 अगस्त 2025 को जयपुर में आयोजित होगा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा संस्था जयपुर के महासचिव डॉ अरुण सक्सेना ने बताया कि यह पुरस्कार देश के ख्यातिप्राप्त साहित्यकारों (कवियों) को उनके द्वारा उत्कृष्ट कविताओं के सृजन के लिए दिया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश प्रियम को यह सम्मान मिलने की सूचना पर वरिष्ठ कवि कैलाश मनहर, कल्याण गुर्जर ‘कल्याण’, कमल मनोहर, कमलकांत शर्मा, रामस्वरूप रावत्सरे, उमेश चंद्र ‘चन्दर’, सनी लाखीवाल, कवयित्री संतोषी, राजेंद्र सजल सहित अनेक साहित्यकारों ने खुशी प्रकट करते हुए अग्रिम बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *