
द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड का लक्ष्य:
www.daylifenews.in
मुंबई। पैंटोमैथ ग्रुप की कंपनी, द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड (वेल्थ कंपनी एसेट मैनेजमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड) ने आज एक दीर्घकालिक रणनीति की घोषणा की। इसके तहत कंपनी चाहती है कि 2030 तक 45% निवेशक छोटे शहरों (टियर 2 और टियर 3) से हों। इस तरह कंपनी पूरे भारत में लोगों को निवेश के ज़रिए धन सृजन में मदद करना चाहती है और भारत को विकसित बनाने के सपने को समर्थन देना चाहती है।
द वेल्थ कंपनी एसेट मैनेजमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी, मधु लूनावत ने कहा, “हम पूरे भारत में, खास तौर पर भारत के उन बाज़ारों में वित्तीय सशक्तिकरण को बढ़ावा देना चाहते हैं, जो अक्सर उपेक्षित रहते हैं। हमने एक महत्वाकांक्षी लेकिन संभव लक्ष्य रखा है और वह यह है कि 2030 तक हमारे 45% निवेशक टियर 2 और टियर 3 शहरों से हों। यह सिर्फ आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह समावेशी निवेश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और विकसित भारत के एजेंडे को आगे बढ़ाने में हमारी भूमिका को दर्शाता है। अनुभवी उद्योग विशेषज्ञों की नेतृत्व टीम, मजबूत वितरण रणनीति, एआई-संचालित शोध, और हमारे म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर (एमएफडी) भागीदारों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण के साथ, हम इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।“