
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा उपखंड के मनोहरपुर नगर में स्थित राजकीय महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रैगर बस्ती 40 साल पुराने जर्जर शीर्ण भवन में संचालित है।
यहां करीब 250 विद्यार्थी अध्यनरत है। जिनमें 90 फ़ीसदी दलित समुदाय की बालिकाएं अध्यनरत है। भवन सैकड़ो वर्ष पुराने गढ़ की दीवार के नीचे बना हुआ है। गढ़ की दीवार बेहद जर्जर हो चुकी है। जो कभी भी गिरने से स्कूल में बड़ा हादसा हो सकता है। भवन में 35 साल पूर्व बने चार कमरे भी बिल्कुल जीर्ण शीर्ण हो चुके हैं। भवन में ने तो खेल मैदान है, नही लेब है, मात्र 350 वर्ग गज में संचालित है। जबकि इसी स्कूल के अधीन शिव कॉलोनी मुरली धाम में चार बीघा भूमि आवंटित है। जहां नया भवन बनाया जा सकता है स्कूल लेकर बीजेपी ऐसी मोर्चा जयपुर जिला देहात उत्तर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट बीएस बेनीवाल व नगर पालिका पार्षद बिमला बेनीवाल ने शिक्षा मंत्री, सांसद जयपुर ग्रामीण राव राजेंद्र सिंह, एसडीम शाहपुरा को मांग पत्र भिजवाया है।
जल्द ही विद्यालय के नाम से आरक्षित चार बीघा भूमि पर नया भवन बनाने की मांग की। इस जर्जर भवन को हटाकर नया भवन बनाने के बाद अंबेडकर नगर तिराहे पर संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर दो कोई यहां शिफ्ट करने की मांग की। वह इस 12 वीं तक के विद्यालय को खुली जगह मुरली धाम में संचालित करने की मांग की। जहां 4 बीघा जमीन भी आरक्षित है। वहां खेल मैदान, लेब, लाइब्रेरी, स्टाफ रूम आदि सब बनाये जा सकते है। पूर्व में भी इसके लिए 95 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे। लेकिन कुछेक नासमझ लोगो ने विधायलय को अन्यत्र स्थापित करने का विरोध किया था। जिसके चलते नया भवन नही बनाया जा सका।
अब बच्चो की जान जोखिम में नहीं डाली सा सकती। मोहल्ले वासी नया भवन बनाने की मांग कर रहे है। यंहा जर्जर भवन को हटाकर नया भवन बनाने के बाद छोटे बच्चों के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 शिप्ट किया जा सकता है। जिससे छोटे बच्चे यंहा अध्ययन कर सके एवं बड़े बच्चे शिव कॉलोनी के नए भवन में पढ़ सकेंगे।