जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। पठान सामाजिक विकास संस्थान चित्तौड़गढ़ के जिलाध्यक्ष पद पर एडवोकेट तनवीर खान को निर्विरोध नियुक्त किया गया। जानकारी के अनुसार पठान समाज सामाजिक विकास संस्थान चित्तौड़गढ़ के जिलाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने के संबंध में गुरुवार को गांधीनगर में पठान समाज की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें संगठन से जुड़े कई सदस्यों ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने विचार विमर्श कर एडवोकेट पठान तनवीर खान को निर्विरोध रूप से संस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किया। जिसके बाद सदस्यों द्वारा उन्हे फूल मालाएं पहनाकर मुबारकबाद दी गई।
इस मौके पर पठान समाज के सदस्यों ने समाज का विकास, शिक्षा का प्रचार प्रसार और समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। उल्लखनीय है कि तनवीर खान संस्थान के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे हैं। अपनी नियुक्ति के बाद जिला अध्यक्ष पठान तनवीर खान ने कहा कि वह समाज हित में सदैव तत्पर रहकर कार्य करेंगे और जल्द की अपनी कार्यकारिणी का गठन कर अन्य सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपेंगे।
इस दौरान संस्थान के सरपरस्त जमील खान, मुर्तजा खान, निर्वाचन कमेटी के सदस्य नासीर खान, मोहम्मद यूनुस खान, रफीक खान, सिद्दिक खान, निम्बाहेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष शेर खान, ब्लॉक गंगरार अध्यक्ष अमजद खान, चितौडग़ढ़ ब्लॉक अध्यक्ष आदम खान पठान, पूर्व जिला अध्यक्ष जावेद खान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जफर खान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नासिर खान, पूर्व ऑफिस सेकेट्री गुलाम सिद्दिक खान एवम ब्लॉक चित्तौड़गढ़ उपाध्यक्ष सलमान खान सहित जिले भर के पठान सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व कार्यकारिणी व कपासन, निम्बाहेड़ा, गंगरार, चित्तौडग़ढ़ ब्लॉक अध्यक्षों का भी फूल माला पहना कर इस्तकबाल किया गया।