
NSUI जिला अध्यक्ष निहाल पलसानिया का हुआ भव्य स्वागत
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर/शाहपुरा (जयपुर)। कस्बे की सब्जी मंडी परिसर आज एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक क्षण का साक्षी बना, जब पूर्व राष्ट्रपति, ‘मिसाइल मैन’ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुरा द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने डॉ. कलाम के विचारों और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नाथूलाल सैनी, महामंत्री रामेश्वर गोरेठा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम देवी जाट, नगर अध्यक्ष मुकेश खुडानिया, किशोर शेखावत, हेमचंद जाट, बद्री खोसया, राजेंद्र शर्मा, पार्षद घनश्याम सैनी, भैरू रावत, मदन गुर्जर, पप्पू सैनी, नदीम, विशाल पलसानिया, सुभाष भडाणा, वकील खान, लोकेश सामोता, मनजीत खटाणा, सुरेंद्र दांतला, राजेश सैनी और प्रमोद स्वामी सहित कांग्रेस व NSUI के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान NSUI जिला अध्यक्ष निहाल पलसानिया का किया गया जोरदार स्वागत
इस अवसर पर हाल ही में नवनिर्वाचित NSUI जिला अध्यक्ष निहाल पलसानिया का भी भव्य स्वागत किया गया। उन्हें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुरा की ओर से माला पहनाकर, साफा बांधकर और फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने निहाल पलसानिया को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और छात्र राजनीति में युवाओं की भागीदारी को मजबूत करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम संयोजन एवं संचालन पूरी गरिमा और जोश के साथ संपन्न हुआ, जिसमें राष्ट्रनिर्माण के प्रतीक डॉ. कलाम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।