सुरेन्द्र कुमार व्यास को मिला विजय श्री अवार्ड

जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह राजधानी जयपुर के रोटरी क्लब सभागार में रखा गया। मुख्य सलाहकार डॉ. कुलदीप प्रसाद शर्मा ने बताया कि भारत की शक्ति, प्रतिष्ठा, के लिए कारगिल युद्ध में शहिद 527 जवानो को मुख्य अतिथियो द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। सम्पूर्ण राजस्थान से 51 प्रतिभाओ का ‘‘विजय श्री अवार्ड’’ से अभिन्नदन किया गया। जिसमे जयपुर जिले के सुरेन्द्र कुमार व्यास अध्यक्ष ब्राह्मण समाज मनोहरपुर जिला जयपुर का उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यो के आधार पर मुख्य अतिथि डॉ. जितेन्द्र सिंह, पूर्व केबीनेट मंत्री राजस्थान सरकार, पं0 राम किशन शर्मा, पूर्व सांसद, शताब्दी पुरूष राज., सम्मानीय श्री गौपाल शर्मा, विधायक सिविल लाईन्स जयपुर, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर डॉ अनीता योगेश्वरीगिरी श्री पंच दशनम श्री संत गुरू दत अखाड़ा, डॉ. हुकुम चन्द गणेशिया, इन्टरनेशनल रोमा कल्चर युनिवर्सिटी नई दिल्ली द्वारा शॉल, मोमेन्टो, अभिनन्दन पत्र व राजस्थानी पगड़ी से अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्यः-
भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्न उत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरू के आसन पर पद् स्थापित हो, भारत को सुरक्षा परिषद् में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता मिले, अयोध्या को संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय बनाया जावे। सुरेन्द्र कुमार व्यास को विजय श्री अवार्ड मिलने पर ब्राह्मण समाज के प्रमुख व्यक्तियो द्वारा बधाईयॉ दीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *