
www.daylife.page
जयपुर/भीलवाड़ा। जयपुर के हॉलीडे इन में राजस्थान स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन की सम्पन्न साधारण सभा की बैठक एवं नवीन प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव में जिला हैंडबॉल संघ भीलवाड़ा के सचिव विश्वजीत सिंह कच्छावा को राजस्थान स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध लगातार चौथी बार निर्वाचित हुए। इस पर जिला हैंडबॉल संघ भीलवाड़ा सहित राजस्थान के खिलाड़ियों में खुशी जताई है l विश्वजीत सिंह का हैंडबॉल खेल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सिंह को नई जिम्मेदारी हैंडबॉल खेल के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है l इस जिम्मेदारी से जिले में हैंडबॉल खेल को नई दिशा व गति मिलेगी। इस अवसर पर जिला हैंडबॉल संघ के तेज सिंह चौहान, भारत सुवालका, अनिल चौधरी, अजीत सिंह चुण्डावत, हेमेंद्र सिंह चुण्डावत, इमरान क़ायमखानी, राजेंद्र सिंह राणावत, केशव पतरिया, राधेश्याम पारीक (काका) अलोक बसीटा, हर्षित गोखरु, बन्नू कँवर, निकिता कँवर,सुनीता शर्मा, श्रीराम सेन, देशराज, दुर्गेश सिंह,उमा शंकर शर्मा, गोविन्द धोबी आदि ने बधाई शुभकामनायें दी l