
हज आवेदन संबंधित संपूर्ण कार्य एक ही छत के निचे नि:शुल्क किये गये
www.daylifenews.in
जयपुर। हज 2026 पर जाने वाले हज यात्रियों का दूसरा ऑनलाइन हज आवेदन कैम्प राजस्थान हज ट्रेनर्स रिलीफ फाऊंडेशन के द्वारा आज मुस्लिम मुसाफिर खाना एम डी रोड पर सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक लगाया गया। जिसमें 64 हज यात्रियों ने हज के लिए आवेदन किए। इस कैम्प में जयपुर शहर शास्त्री नगर में रहने वाले डाक्टर मौहम्मद सत्तार ने अपने बेटे के साथ शोर्ट हज (20) दिन का हज आवेदन भी किया इस कैम्प में जयपुर शहर के अलावा दोसा, टोंक, मालपुरा, आदि जिले के हज यात्रियों ने भी इस कैम्प में आवेदन किये।
फाउंडेशन के सदर हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी शाहिद मौहम्मद ने बताया कि ऑनलाइन हज आवेदन आसिफ़ हमज़ा के नेतृत्व में मोहम्मद शाहरुख, मौहम्मद ज़की के द्वारा आवेदन भरने का कार्य किया गया। ओर सभी आवेदन करने वालों को हाथों हाथ हज आवेदन कापी हज यात्रियों के साइन करवा कर दि गई। ओर उनके मोबाइल पर पि.डी.एफ. बनाकर भी सभी हज यात्रियों के मोबाइल पर वाट्स पर दी गई।
कैम्प संयोजक हाजी मौहम्मद अशफाक नकवी ओर सह- संयोजक हांजी मौहम्मद साबिर के नेतृत्व में हाजी अब्दुल अज़ीज़, मौहम्मद युसूफ कुरैशी, हाजी अब्दुल नफिस, मौहम्मद आसीफ, अहसान उद्दीन, असलम साबरी, हाजी मौहम्मद क़मर हाजी मोहम्मद इशहाक आदि ने हज यात्रियों के दस्तावेज जांच कर फाउंडेशन के द्वारा बनाए गये मैन्युअल फॉर्म में सभी जानकारी भरकर ऑनलाइन आवेदन भरने मे मदद की।
टेक्नीशियन अब्दुल सलाम के नेतृत्व में हज यात्रियों का ब्लड ग्रुप किया गया। इस कैम्प में जावेद कागजी, मोहम्मद ओसामा, अमीन कुरैशी, शेख मोइनुद्दीन, आदि भी शामिल हुए।