शिक्षा ही समाज की प्रगति की सफलता की कुंजी है : अमित खत्री

www.daylifenews.in
जयपुर। श्री धोबी युवा शक्ति मंच राजस्थान के तत्वधान में प्रतिभा सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का आयोजनकिया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि श्री अमित खत्री – राष्ट्रीय नेता धोबी महासंघ ABDM हरियाणा से पहुँच कर अपनी उपस्थिति दर्ज की।
कार्यक्रम में समाज के 10वीं ओर 12वीं में 65% से अधिक वाले बालक बालिकाओं व नवचयनित सरकारी सेवा में होने वाले चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 250 से अधिक प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर अमित खत्री जी के द्वारा व अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित करवाया गया।
हजार की तादाद मे मौजूद समाजजन मे सभी युवाओ का होसला बढ़ाते हुए अमित खत्री ने उन्हे सामाजिक कुरुतियो से दूर रहने की सलाह दी। खत्री ने अपने चिर परिचित अंदाज मे उद्बोधन से सभी का मन मोह समा बांध दिया।
खत्री ने अपने संभोद्धन मे सभी समाजजन को अपने बच्चों को शिक्षित बनाने पर जोर देकर कहा की ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को शिक्षित कीजिये। ताकि परिवार का भविष्य निर्माण प्रगतिशील हो सके। साथ ही सरकार द्धारा चलाई जा रही शिक्षा से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ भी पात्र परिवार को दिलाया जाएगा।मीडिया बंधुओ के माध्यम से
सरकार से भी धोबी/रजक जाती के उत्थान के लिए जल्द से जल्द रजक कल्याण बोर्ड का गठन करने हेतू आग्रह किया।ताकि समाज के कार्यो मे गति लाई जा सके। संत गाडगे जयन्ती के नाम से राजकीय अवकाश पूरे देश मे घोषित किया जाए। संत गाडगे को भारत रत्न/पद्म श्री अवार्ड से नवाजा जाना चाहिए। पूरे देश मे धोबी जाती को अनुसूचित जाती के आरक्षण मे शामिल कर एक देश-एक जाती – एकसमान आरक्षण की तर्ज पर वंचित 11 राज्यो को भी आरक्षण मे शामिल किया जाए।
बिजली की दरों मे धोबी/रजक समाज को छुट मिलनी चाहिए इत्यादि कार्यो को रजक कल्याण बोर्ड के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा जायेगा।
खत्री ने पूरे समाज को एकजुट रह कर एक संगठन एक झण्डा एक बेनर के अंतर्गत समाज को एकता मे बंधने हेतु युवा टीम को कार्यभार सोपा की पूरे प्रदेश मे संगठित कर समाज की एकता को प्रदर्षित किया जाए। ताकि सरकारी सुविधा को प्रत्येक सामाजिक परिवार को लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में राजस्थान बीजेपी नेता चन्द्र मनोहर बटवाडाकिशनपोल विधानसभा, आदर्श नगर से विधायक श्री रफीक खान,महापौर कुसुम यादव व समाज से पूर्व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य श्री राजेंद्र पवार, समाज से RAS श्री प्रह्लाद रजक बनेटिया व प्रदेश समाज की समस्त समितियों, संगठनों,संस्थाओं आदि ने भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
समाज की महिलाओ ने व लड़कियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे हजार की संख्या मे समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष वर्मा ने की। इस दौरान कार्यक्रम में मंच संचालन सुनील चौधरी, सुरेश धोलीवाल ने किया, साथ ही सुनील सांखला, विजय टांक, राजेश खाटवा, सुशील, रवि, गणेश, लोकेश, अनिल, नरेंद्र, हंसराज, विकास, सौरभ, सुनील, अजय, जगदीश, संजीव, करण, राकेश, विक्की व समस्त युवा शक्ति मंच की कार्यकारणी सदस्यो ने कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे राजेंद्र पवार संयोजक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान धोबी महासभा ने भी योगदान दिया।
कार्यक्रम पश्चात श्री धोबी युवा शक्ति मंच राजस्थान के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा(थूनिया) ने सफल आयोजन पर सभी समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *