तेज बरसात का कहर, दीवारें फटी, पानी भराव से आमजन परेशान

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में सुबह से लगातार 4 से 5 घंटे की हुई बरसात ने कई जगहों के मकान में दरारें व ईंट के बने डंडे टूट गए हैं। इस दौरान रहीस खान, नगर अध्यक्ष राजीव गांधी संगठन ने एक गंभीर मुद्दे को उठाते हुए बताया कि 4 से 5 घंटे की लगातार बारिश ने उनकी ज़मीन पर बना हुआ डंडा (ऊँचाई 11 फ़ुट और चौड़ाई 1.5 फ़ुट) भारी पानी भराव के कारण धंस गया है। वहीं उनके बड़े भाई शहीद खान के प्लॉट के पास बना सार्वजनिक रास्ता, जो आमजन के उपयोग में था।उस पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है।
इस अवैध कब्जे के चलते रास्ते के चारों ओर डंडा बना दिया गया हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इसी रास्ते के नीचे पानी की पाइप लाइन और उसका वॉल लगा हुआ है, जिससे क्षेत्र में पानी आपूर्ति होती है। लेकिन अब उस वॉल को खोलना और बंद करना भी मुश्किल हो गया है, जिससे पानी खोलने वाला व्यक्ति हमेशा परेशान रहता है।
बताया कि शहीद खान के मकान की दीवारें पूरी तरह फट चुकी हैं और घर के अंदर पानी भर रहा है। दो बार मरम्मत करवाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। मकान में रहने वाले लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और यह एक गंभीर जानमाल का खतरा बनता जा रहा है।
इस दौरान रहीस खान ने प्रशासन से मांग की है कि रास्ते से अवैध कब्जा हटाया जाए, पाइप लाइन को सुरक्षित किया जाए, और उनके भाई के मकान की क्षति का मुआवजा तथा स्थायी समाधान किया जाए। वही प्रशासन से आग्रह किया है कि मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *