
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खोरा लाड़खानी में कर्मचारी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कनिष्ठ अभियंता पंकज सिंह ने उपभोक्ताओं को राहत देने और विद्युत विभाग की छवि में सुधार करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारी उपभोक्ताओं से मधुर वाणी का प्रयोग करते हुए उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनें और उनकी समस्याओं का समाधान करें।
पंकज सिंह के सुझाव
मधुर वाणी का प्रयोग: उपभोक्ताओं से मधुर वाणी का प्रयोग करें और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनें।
समस्याओं का समाधान: उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्काल कार्रवाई करें।
पानी पिलाना: कार्यालय में आए हुए उपभोक्ताओं को पानी पिलाएं, जिससे विद्युत विभाग की छवि में सुधार हो।
नियमित कार्य: निगम को लाभ पहुंचाने और स्वयं सुरक्षित रहते हुए नियमानुसार कार्य करें।
इस अवसर पर राजस्व अधिकारी विक्रम कुमार, मनोहरपूर के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत, सुरेंद्र चोधरी, हरीश शर्मा, सुश्री दीपिका खत्री, महावीर चौहान, सन्तोष मेहरा, सन्दीप कुमार, अमित मिठारवाल, अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, एफ आर टी के राहुल कुमार 33/11 केवी ग्रेड संचालक ओम प्रकाश सैनी पूर्व फोजी सुरेश सिंह (पावटा) आदि उपस्थित थे।