
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। होटल शाहपुरा हाउस में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सामाजिक दायित्व और मानवता की सेवा के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें होटल स्टाफ, अतिथियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस प्रेरणादायक सेवा कार्य का आयोजन महाराज सुरेन्द्र सिंह शाहपुरा एवं रानी रत्ना कुमारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सुरेन्द्र सिंह शाहपुरा का सदैव यह प्रयास रहा है कि शाहपुरा हाउस न केवल आतिथ्य का प्रतीक हो, बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाए।
रानी रत्ना कुमारी की प्रेरणा से यह शिविर जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, डॉक्टर्स टीम एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने विशेष सहयोग प्रदान किया। शाहपुरा हाउस परिवार भविष्य में भी इसी सेवा भाव के साथ जनहित से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।