
www.daylifenews.in
जयपुर। समाज सेवी बृजमोहन मल्होत्रा ने बताया की कावड़ एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओ ने और छोटे मासूम बच्चो ने भी बढ़ चढ़कर भारी संख्या में हिस्सा लिया।
गलता जी से जल लेकर सूरजपोल रोड़ हिदा की मोरी गाँधी सर्किल होते हुए श्यामपुरी गली नंबर 3 शिव मंदिर पर भोलेनाथ पर जल अभिषेक किया गया। समाज सेवी मल्होत्रा ने बताया की कावड़ व कलश यात्राओ पर जगह जगह पर फूल बरसाए गए। कावड़ कलश यात्रा के दौरान शिवभक्तों का हौसला बढ़ाया और सम्मान देने के लिए पुष्पवर्ष की।
मल्होत्रा ने कहा की शिव नवयुवक विकास समिति की और से भोजन प्रसादी का भी इंतेज़ाम किया। आयोजन कर्ता अध्यक्ष ओमप्रकाश खींची उपाध्यक्ष संदीप सांवरिया बृजमोहन मल्होत्रा ज्ञानचंद चंदेल अरुण बागोरिया किशोर नावरिया मनीष मल्होत्रा आकाश खींची पृथ्वीराज सोहेल श्याम चंदेल शेखर सांवरिया रवि बागड़ी अन्य गणमान्य साथी मौजूद रहे।