
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात मंगलम कॉलोनी में नकली पोटाश बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर 2170 कट्टे जब्त किए। पुलिस ने मौके पर काम कर रहे 8 मजदूरों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। जबकि कृषि विभाग ने फैक्ट्री को सील कर दिया।
इस दौरान थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रात में नकली पोटाश से भरे कट्टे ले जाने के लिए गाड़ी आने वाली है। जिसपर देर रात्रि करीब 2.30 बजे हेड कांस्टेबल लीलाधर और कांस्टेबल राजेंद्र जाट मय जाप्ता के साथ फैक्ट्री पहुंचे, जहां नमक में लाल रंग मिलाकर पोटाश तैयार किया जा रहा था।
मौके से मिली बरामदगी
श्री किसान शक्ति ऑर्गेनिक पोटाश — 272 कट्टे,नारायण पोटाश ऑर्गेनिक (पीला मार्क) — 230 कट्टे,बिना सील के — 128 कट्टे,बिना मार्का — 126 कट्टे,नमक के कट्टे — 914,ड्रम में भरा लाल रंग, एक मिक्सचर मशीन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है।
वही पकड़े गए मजदूरों ने बताया कि उन्हें राजेश गुर्जर (भोजपुरा), निखिल, विकास यादव और युवराज यादव ने काम के लिए बुलाया था। फैक्ट्री मालिक गोपाल यादव ने बताया कि उसने यह जगह राजेश गुर्जर को 17 हजार मासिक किराए पर दी थी और एडवांस 34 हजार फोनपे से लिया था।
की गई कार्यवाही
इस दौरान पुलिस की सूचना पर कृषि विभाग की टीम ने मौके पर नकली पोटाश के सैंपल लिए, पूरी खेप जब्त की और शाहपुरा क्रय-विक्रय सहकारी समिति को सुपुर्द कर दी। फैक्ट्री को तुरंत सील कर दिया गया।
क्या कहते है थाना प्रभारी
भगवान सहाय का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।