सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मण्डावर एवं महुआ के तत्त्वाधान में मंगलवार को सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की 10 माह की विफलताओं को लेकर राष्ट्रपति के नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि राज्य में भाजपा सरकार के 10 माह मे अकर्मण्यता के कारण आमजन बिल्कुल त्रस्त है। चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, पानी,सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में प्रदेश सरकार पूर्णत विफल रही है। प्रदेश सरकार की विफलताओं से उत्पन्न हुई जनसमस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण फसल खराबे का उचित मुआवजा किसानों को शीघ्र दिया जावे, प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार, दलित अत्याचार, महिला एवं नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार की बढ़ती घटनायें, माफिया राज (खनन माफिया बजरी माफिया, भू-माफिया) को रोकने के लिए उचित कार्यवाही, बेरोजगार युवाओं को भर्ती के नाम से असित करना बंद करने एवं कांग्रेस सरकार के समय निकाली गई भर्तियों को अपना बता कर झूठी वाहवाही लूटना बंद करने तथा नई नौकरियों के लिए विज्ञप्ति जारी करने, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ,मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम् ,वृद्धावस्था पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, इंदिरा रसोई (अन्नपूर्णा रसोई) आदि को चालू रखकर उसका बजट देकर और प्रभावी बनाया जावें। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए वादे की अनुपालना करना, हरियाणा के बराबर पेट्रोल-डीजल की कीमतें की जावें जिससे महंगाई कम हो सके, प्रदेश की टूटी एवं बदहाल सड़कों को तुरन्त ठीक कर राहत प्रदान की मुख्यमंत्री अपना ‘भ्रमण, भाषण एवं भ्रमित करने का कार्यक्रम छोड़कर बेलगाम हो रही ब्यूरोक्रेसी पर लगाम लगा कर मंत्री, विधायक, सरकारी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करवा कर जनता की समस्याओं को सुन समझ कर समाधान कर जनता को समस्याओं से राहत दिलवाने, प्रदेश में भाजपा नेताओं एवं मंत्रियों के अमर्यादित बयानों पर शीघ्र रोक लगाकर प्रदेश में बिगड़ते भाईचारे को रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाने, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की सभी योजनाओं एवं स्वीकृत विकास परियोजनाओं/कार्यों को समीक्षा के नाम पर बंद कर रखा है उन्हें शीघ्र शुरू करावें। जिससे आमजन को राहत मिलने, प्रदेश में नवम्बर एवं जनवरी में होने वाले नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों से एक राज्य-एक चुनाव के जुमले से भ्रम की स्थिति को दूर कर शीघ्र समय पर स्वायत्त संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का कार्यक्रम जारी करवाने, रबी की फसल के लिए किसानों को डीएपी खाद समय पर उपलब्ध कराया जायें, क्योंकि वर्तमान में खाद की कालाबजारी हो रही है। जिसके कारण किसानों की फसल की सही समय पर बुवाई नही हो पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में दिपावली के मेंटिनेंस के नाम पर अघोषित बिजली कटौती कि जा रही है जिससे ग्रामीण परेशान है। अघोषित बिजली कटौती बंद करवाए जाने की माँग की गई है। उन्होंने कहा कि मुद्दों पर राज्य सरकार द्वारा निहितकारी निर्णय लेने चाहिए, नहीं तो सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूर होकर सड़क पर उतरना पडेगा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मण्डावर अध्यक्ष डॉ. मिठ्ठनलाल मीना, ब्लॉक अध्यक्ष महवा एडवोकेट विष्णु सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य रोशन हवलदार, एडवोकेट विक्रमसिंह गुर्जर, मंडल अध्यक्ष हरिकिशन लोठा, मंडल अध्यक्ष बावड़ीखेड़ा सुरेन्द्र शर्मा, मुकेश सैनी, एडवोकेट रामोतार बैरवा, एडवोकेट राहुल गुप्ता व बालकिशन रींदली सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।