
मनोहरपुर में भव्य तिरंगा रैली, नारों की गूंज और पुष्पवर्षा से सजा देशभक्ति का माहौल
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को नगर पालिका द्वारा भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली का आगाज़ पालिका परिसर से हुआ, जहां अधिशाषी अधिकारी हरि नारायण यादव ने तिरंगा लहराकर और हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
इस दौरान मोटरसाइकिलों पर सवार उत्साही युवाओं ने हाथों में लहराते तिरंगे के साथ “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जोशीले नारे लगाते हुए बस स्टैंड, गांधी चौक समेत कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः नगर पालिका परिसर तक मार्च किया।
वही रैली के मार्ग में स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया। देशभक्ति के गीतों और नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा, मानो चारों ओर आज़ादी का उत्सव हो।
इस दौरान नगरवासियों और युवाओं में देश प्रेम का जज़्बा देखते ही बन रहा था। लोगों ने इस तिरंगा रैली को देश की एकता, अखंडता और भाईचारे का अद्भुत प्रतीक बताते हुए इसकी सराहना की।इस अवसर पर पालिका अधिकारी सहित स्टाफ मौजूद रहा।