भामाशाह कुड़ी ने देवबक्स की ढाणी,टोडी को कम्प्यूटर भेंट किया

79वें स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षा को मिला तकनीक का तोहफ़ा
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कस्बे में शिक्षा जगत को एक अनमोल सौगात मिली। भामाशाह एडवोकेट मोहनलाल कुड़ी ने राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय देवबक्स की ढाणी, टोडी को कम्प्यूटर भेंट कर विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशियां बिखेर दीं।
विद्यालय के संस्था प्रधान डॉ. राघवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि कुड़ी साहब विद्यालय विकास के लिए पहले भी 60,000 रुपए का योगदान कर चुके हैं। अब कम्प्यूटर मिलने से विद्यालय को ऑनलाइन कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा की दिशा में बड़ा लाभ मिलेगा।
विद्यालय परिवार ने इसे स्थायी समाधान बताते हुए भामाशाह कुड़ी साहब का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस योगदान से ग्रामीण अंचल के बच्चों की शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। गांव-गांव में चर्चा है कि जब समाजसेवी आगे आते हैं, तो शिक्षा और तकनीक दोनों को नई उड़ान मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *