
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोरालड़खानी स्वतंत्रता दिवस प्रधानाचार्य प्रकाश पूंजी रेगर और सरपंच ईश्वर जी जाट के सानिध्य में मनाया गया मंच संचालन दीपक कुमार शर्मा और लक्ष्मण सिंह गुर्जर ने किया इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापक श्री दीपक कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों के लिए अनेक घोषणाएं की जो निम्न प्रकार हैं. (1.)इस वर्ष 2025 26 आठवीं में ए प्लस व दसवीं में 85% से ऊपर अंक लाने वाले प्रत्येक विद्यार्थी का 12वीं कक्षा तक इस विद्यालय में अध्ययन करने पर संपूर्ण खर्चा ( ड्रेस जूते जुराब काफी किताब पेन कॉपी ) इत्यादि उनके द्वारा वहन किया जाएगा. (2)12वीं कक्षा में 90 से ऊपर लाने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को ₹2100 95% से ऊपर लगाने वाले विद्यार्थी को 5100 नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया जाएगा. (3).उनके द्वारा पढ़ाई जाने वाले विषय संस्कृत में दसवीं क्लास में संस्कृत में 90 से ऊपर लाने पर ₹500 और 95 से ऊपर लाने पर ₹1100 प्रत्येक विद्यार्थी को दिए जाएंगे (4.)राज्य स्तर पर भाग लेने वाले विद्यार्थी को ₹1100 और जीतने पर ₹5100 दिए जाएंगे. (5.)विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक चलने वाले पोषाहार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिमाह 10 माह तक स्पेशल डाइट श्री दीपक कुमार शर्मा के द्वारा दी जाएगी इसी प्रकार स्थानीय गांव के भामाशाह श्री मोहनलाल जी जाट के द्वारा भी कक्षा 12 में 90 से ऊपर लाने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को ₹1100 और 95 से ऊपर लाने वाले विद्यार्थी को ₹5100 प्रोत्साहित राशि दी जाएगी. इसी प्रकार राज्य स्तर पर खेल में जीतने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को ₹11000 और शारीरिक शिक्षक को भी ₹11000 दिए जाएंगे।