निपुण मेले में प्रतिभाओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

मेले में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
सुरेश बागड़ी
की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर। महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डावर में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार प्रखर राजस्थान अभियान के अंतर्गत भाषायी निपुणता में दक्षता हासिल करने के साथ गतिविधि आधारित शिक्षण में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में निपुण मेला आयोजित किया गया। प्रखर कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता पूरण मल गुप्ता ने बताया कि कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती हीना चौधरी द्वारा निपुण मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जिसमें विभिन्न वर्गों तथा सृजनात्मक विकास, मानसिक विकास, शारीरिक विकास, भाषायी दक्षता, बौद्धिक विकास, व्यवसायिक विकास इत्यादि में छात्रों ने स्वयं के द्वारा बनाए गए मॉडल क्ले आर्ट, चार्ट, पोस्टर, चित्रों इत्यादि द्वारा अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्रों द्वारा खिलौना निर्माण, स्टोरी मेकिंग, स्टोरी टेलिंग एवं रोल प्ले, लघु नाटिका द्वारा विभिन्न पर्यावरणीय में सामाजिक समस्याओं के कारण व उपाय बताए गए। मेले में छात्रों ने नींबू दौड़, लटकन जलेबी, बाल्टी में बॉल डालना सिक्का निकलना,निशाना लगाना, म्यूजिकल चेयर सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सभी विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेले में एनएसएस प्रभारी हजारीलाल नावरियां के नेतृत्व में एनएसएस स्वयं सेवकों ने श्रमदान कर विद्यालय की साफ-सफाई कार्य किया गया। राजस्थान अभियान अंतर्गत निपुण मेला प्रभारी श्रीमती सुरभि गर्ग व कुसुम लता देवी व्याख्याता ने बताया कि छात्रों ने बहुत ही उत्साह के साथ इस मेले में भागीदारी निभाई । निपुण मेले के उपरांत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन कर दोनों के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजजि दी गई। इस अवसर पर लोकेश जैन उपप्राचार्य, परशुराम मीना, पवन कुमार मीणा, हेतराम मीना, सूबेदार मीना, लक्ष्मीकांत शर्मा, अक्षय कुमार, रामगोपाल मीणा, सुमन लखेर, कमलेश जैन, मिथिलेश जैन, संतरा गुर्जर, अनीता अग्रवाल, ओमप्रकाश शर्मा, हेमंत, हजारी व्याख्याता सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *