खोरा में श्री वीर तेजाजी महाराज को मेहंदी लगाकर बिठाया 9 दिन का बान

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। क्षेत्र के खोरा गांव के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित श्री वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में बुधवार को विधिवत हवन पूजन कर बाबा को मेहंदी लगाकर नो दिन का बान बिठाया।
मंदिर के मुख्य सेवक मालीराम जिंजवाडिया ने बताया है कि भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को श्री वीर तेजाजी महाराज का मेहंदी व विशेष श्रृंगार कर नौ दिन का बान बैठाया जाता गया इस नो दिन में रोज आए दिन डीजे और गाजे बाजे के साथ स्थानीय महिलाओं के द्वारा मंगल गीत नाच गान कर बाबा की बिंदोरी निकाली जाएगी।
इस दौरान बाबा के द्वार पहुंचकर खीर गेहूं की घुगरी और पकवान का भोग लगाया जाता है इस दौरान बाबा के गर्भ ग्रह सहित पूरे मंदिर परिसर को फूलों और रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाता है ओर भाद्रपद शुक्ला को वीर तेजा नवमी के दिन मुख्य मेले का आयोजन किया जाता है। और सेवक माली राम ने बताया कि खोरा स्थित श्री वीर तेजाजी महाराज के मंदिर की स्थापना अड़तालिस वर्ष पूर्व की गई थी जो बिंदोरी के रूप वर्षों पुरानी परंपरा आज भी इसी तरह निरन्तर चालु है।
इस दौरान स्थानीय गोठिया के द्वारा बाबा के मंदिर में डफ डेहरू ढोल के द्वारा बाबा के सामने एक समूह में गोठ गाकर आयोजन किया गया
स्थानीय गोटिया मालीराम जाट ने बताया कि श्री वीर तेजाजी महाराज गौ माता की सेवा करते थे और उनका मुख्य मंदिर नागौर जिले के खरनालिया में स्थित है और बाबा का ससुराल पंडेर गांव में स्थित है नागौर जिले की परबतसर तहसील में सुरसुरा गांव स्थित है जहां लोक देवता श्री वीर तेजाजी महाराज को सर्प के द्वारा डस लिया गया था
इस कार्यक्रम के दौरान गोवर्धन सोड सरदारमल जींजवाडिया फूलचंद घोसलया रामप्रसाद जीजवाडिया बनवारी श्योराण रामेश्वर हरितवाल जगदीश जाट सूरज मीणा राम सिंह जिंजवाड़िया सहित काफी संख्या में कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *