लेन ड्राइव अभियान में पुलिस का अनोखा अंदाज…

जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के टोल प्लाजा पर शुक्रवार शाम लेन ड्राइव अभियान के तहत एक अनोखी पहल देखने को मिली। थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा ने वाहन चालकों को गुलाब के फूल भेंट कर न केवल यातायात नियमों की जानकारी दी, बल्कि उन्हें सड़क सुरक्षा का संदेश भी दिया।
इस दौरान थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा ने इस मौके पर कहा कि “जिस तरह गुलाब खुशबू फैलाता है, उसी तरह जीवन भी महकता है, अगर हम नियमों का पालन करें और दुर्घटनाओं से बचें।
अधिकारियों की मौजूदगी में चला अभियान : जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम 6 बजे थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा, एएसआई राजेश कुमार, टोल प्लाजा प्रबंधक इमरान खान व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी टोल प्लाजा पहुंचे। यहाँ से गुजरने वाले वाहनों को रोककर चालकों को गुलाब का फूल दिया गया और उन्हें लेन ड्राइव सिस्टम की जानकारी दी गई। वही 5 सितंबर तक जागरूकता, उसके बाद सख्ती होगी।
अधिकारियों ने बताया कि 28 अगस्त से 5 सितंबर तक वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा। इसके बाद लेन ड्राइव नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। चालकों को सीट बेल्ट लगाने, सीमित गति से गाड़ी चलाने और शराब पीकर वाहन न चलाने की समझाइश दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *