
www.daylifenews.in
जयपुर। होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर के पदाधिकारी प्रतिनिधिमंडल ने महापौर नगर निगम हेरिटेज कुसुम यादव एवं डॉक्टर सोनिया अग्रवाल के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम लाइसेंस से वंचित होटल के लाइसेंस बनाना, आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए पर्यटन स्थलों के आसपास सफाई के लिए विशेष ध्यान केंद्रित करना एवं आगामी नगर निगम द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए आयोजित होने वाले कैंपो एवं अन्य आयोजनों में होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर ने पूर्ण सहयोग के लिए आश्वासन दिया।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष एवं जयपुर होटल एसोसिएशन के संरक्षक हुसैन खान एव होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर के अध्यक्ष दिलीप तिवारी, सचिव विपुल मेंनी, कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण अवतार, सुरेश खंडाका एवं राजवीर सिंह उपस्थित रहे।